मनोहर पर्रिकर के मार्गदर्शन से ही बनेगी सरकार – अमित

पणजी। गोवा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अमित शाह ने मनोहर पर्रिकर के नाम पर ही भरोसा जताया है और इशारों इशारों में ये संकेत भी दे दिया है कि रक्षा मंत्री की फिर गोवा वापसी हो सकती है और अगर वापसी भी नहीं होती है तो गोवा सरकार के मुखिया चुनने का जिम्मा मनोहर पर्रिकर को ही दिया जायेगा। भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने गोवा में दो रैलियों को सम्बोधित किया और कहा कि

गोवा के लोग यह दिमाग में रखकर वोट दें कि सरकार मनोहर पर्रिकर के मार्गदर्शन में ही काम करेगी। अमित शाह के इस बयान से संभावनाएं बढ़ गई है कि चुनाव के बाद रक्षा मंत्री केंद्र से वापस गोवा भेजे जा सकते हैं। पार्टी से गोवा के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं किया है। गोवा भाजपा की जिम्मेदारी संभाल रहे नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर गोवा में भाजपा की सरकार फिर से बनती है तो मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह उनकी इच्छा पर निर्भर होगा। अगर वो चाहेंगे तो ऐसा होगा, हलांकि पर्रिकर ने अभी तक गोवा लौटने की इच्छा नहीं जताई है। उन्होंने इशारों-इशारों में ये साफ कर दिया था कि गोवा के मुख्यमंत्री का चयन वहां के विधायक ही करेंगे, लेकिन यह कोई जरूरी नहीं कि वह नेता खुद भी एमएलए हो, हम केंद्र से भी किसी को भेज सकते है।