कानपुर : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी चुनावी जनसभाओं में सपा-कांग्रेस गठबंधन के बूते विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने का दावा कर गए। कानपुर के रसूलाबाद में 35 मिनट तक चले अपने भाषण में उन्होंने भाजपा पर तीखे प्रहार किए। अकबरपुर में उन्होंने कांग्रेस से अपनी पुरानी मित्रता बताई। जबकि बसपा को पत्थर वाली सरकार बताया। रसूलबाद के योगेश्वर राइस मिल परिसर और अकबरपुर में रामस्वरूप सिंह महाविद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, हाथ के साथ साइकिल चलने में मज़ा आएगा और गठबंधन से कम से कम 300 सीट हासिल होंगी। उन्होंने मोदी के अच्छे दिनों के आने की बात और नोटबंदी से काले धन व आतंकियों के धन के सफाए पर तीखा प्रहार किया। कहा कि धन कोई काला और सफेद नहीं होता है, जिस धन पर हम टैक्स नहीं देते हैं वह काला और टैक्स पेड धन सफेद कहलाता है। जब तक हम सभी नहीं चाहेंगे तब तक इससे निजात नहीं मिलेगी। भाजपा ने इतना बड़ा झूठ बोलकर गरीब जनता को अपने पैसे के लिए ही लाइन में लगा दिया। झींझक में बैंक की लाइन में पैदा हुए बच्चे का नाम खजांची रखने को उसकी मां को दो लाख रुपये देकर उसकी मदद की। भाजपा सरकार को बताना होगा कि कालाधन कितना बाहर है। अखिलेश ने कहा कि अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 100 नंबर पर पुलिस के पैसा मांगने की शिकायत आएगी तो पैसा वापस भी करवाया जाएगा। सरकार में आए तो कानून व्यवस्था सुधारने के लिए और यूपी 100 की गाड़ियां देंगे। पशुआें के इलाज के लिए गांव में बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया किसान दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ा कर 7 लाख की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि कानपुर देहात के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपार मेहनत करनी है।