आपत्तिजनक वीडियो वाइरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर: सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो वायरल किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसके एक साथी के विरुद्ध भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में शामिल एक अन्य साथी के गिरफ्तारी के प्रयास में दबिश दे रही है। आरोपी का नाम अरुण पाल पुत्र दरबारी लाल पाल है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सूबे के अलग-अलग जनपदों में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो सामने आए थे, जिसके बाद वहां के हालात तनावपूर्ण हो गए। इनमें सबसे गंभीर मामले लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर व बाराबंकी में वायरल हुए थे। इन वीडियो के जरिए कुछ अराजक तत्व जिले में भी सांप्रदायिक माहौल बिगाडने का प्रयास कर रहे थे। सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही निगरानी में पता चला कि दो युवकों द्वारा व्हाट्स ऐप के कई ग्रुपों में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो वायरल किए जा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम द्वारा शहर के मुहल्ला रोटी गोदाम निवासी अरुण पाल पुत्र दरबारी लाल पाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के बाद उसके एक साथी कल्याण पाल निवासी मुहल्ला रामनगर का नाम भी सामने आया है। इस पर शहर कोतवाली में आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए, 298 व 505 के तहत दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस टीम फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने बताया कि वॉट्सएप पर चल रहे ग्रुपों पर लगातार निगरानी चल रही है। अगर किसी व्यक्ति द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले वाले वीडिया वायरल किए जाते हैं या कमेंट-पोस्ट इत्यादि किए जाते है तो संबंधित ग्रुप संचालक के अलावा पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।