बंगलुरु: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में भारत पर 48 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 237ध्6 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श (66 रन) और मैट रेनशॉ (60 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली. स्टंप्स के समय विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ( 25 रन ) और मिशेल स्टार्क (14 रन) क्रीज पर थे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 निकाले, जबकि आर. अश्विन, ईशांत शर्मा और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली। शनिवार को भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमट गयी थी। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने 40 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने काफी धामी बल्लेबाजी की। उसने पूरे दिन के खेल में 90 ओवरों का सामना करते हुए में 2.18 के रन रेट से 197/6 रन बनाए। रविवार सुबह भारत को ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। 52 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (33 रन) को आर. अश्विन ने बोल्ड किया। वॉर्नर ने दिन की पहली ही गेंद पर चैका लगा अपने इरादे जाहिर कर दिए थे लेकिन वे अश्विन की फिरकी से पार नहीं पा सके। काफी संभल कर खेल रहे कप्तान स्टीव स्मिथ (8 रन) का बेशकीमती विकेट रवींद्र जडेजा को हासिल हुए। उन्होंने 82 के स्कोर पर स्मिथ को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों लपकवाया। मैट रैनशॉ (60 रन) और शॉन मार्श ने जुझारू बल्लेबाजी करते 51 रन जोड़े. रेनशॉ को जडेजा ने 134 के स्कोर साहा के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 160 के स्कोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को (16 रन) का विकेट लिया। इससे पूर्व बंगलुरु टेस्ट के पहले दिन ही नाथन लियोन की फिरकी ने भारत पहली पारी में को दो सौ रन भी नहीं बनाने दिया। 50 रन देकर 8 विकेट झटकने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने भारतीय बल्लेबाजी को संभलने का मौका नहीं दिया।