09 मार्च तक एग्ज़िट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर रोक

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्व में जारी एग्ज़िट पोल से सम्बंधित अधिसूचना में संशोधन करते हुए अब 09 मार्च 2017 सायं 5.30 तक एग्ज़िट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर रोक लगा दी है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 से सम्बंधित यह रोक पूर्व में 08 मार्च 2017 तक थी। ये जानकारी उप निदेशक राज्य नोडल अधिकारी नितिन उपाधयाय ने दी।
उल्लेखनीय है कि कर्ण प्रयाग विधान सभा क्षेत्र में चुनाव की तिथि पुनर्निर्धारित होने के कारण मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने इसे कर्णप्रयाग क्षेत्र में 09 मार्च को निर्वाचन समाप्ति तक बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस सम्बंध में अधिसूचना जारी हो गयी है ।