गोवा-मणिपुर भी कब्ज़ाने को तैयार है भाजपा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा ने अब गोवा और मणिपुर में भी सत्ता हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही राज्यों में नंबर दो की पार्टी भाजपा इसके लिए कांग्रेस के इतर अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों को साधने में जुट गई है। इस मिशन के तहत पार्टी ने जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को गोवा के मोर्चे पर लगाया है, वहीं पार्टी महासचिव राम माधव को मणिपुर का गणित साधने की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी का मानना है कि रक्षा मंत्री मनोहर परिकर को मुख्यमंत्री बनाने के दांव के सहारे वह गोवा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई कांग्रेस को झटका दे सकती है। दरअसल, गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 18 तो भाजपा को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई है। सरकार बनाने के लिए जरूरी 8 विधायकों से समर्थन की शर्त पूरी करने के क्रम में गडकरी ने परिकर के नाम पर तीन सीट जीतने वाली महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और सेव गोवा फ्रंट के विधायक प्रसाद गांवकर को साध लिया है। इसके अलावा गडकरी तीन सीटों वाली गोवा फारवर्ड पार्टी, एनसीपी के इकलौते और एक निर्दलीय विधायक के संपर्क में हैं।