गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहचान भाजपा के सबसे फायरब्रांड नेता के रूप मे की जाती है लेकिन योगी आदित्यनाथ तक का उनका सफर काफी लम्बा है। आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह हैं और उनका जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल में 5 जून 1974 में एक राजपूत परिवार में हुआ था। गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित में बीएससी करने के बाद वह गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए। महंत से दीक्षा के लेने के बाद वह सांसारिक जीवन छोड़कर आदित्यनाथ बन गए। अवैद्यनाथ ने जब राजनीति से सन्यास लिया तो उनकी जगह आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद चुने गए। महज 26 साल की उम्र में वो सांसद बनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंच गये थे, तब से लेकर वो लगातार 5 बार जीत चुके हैं। वह अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। उनकी छवि कट्टरवादी हिंदू नेता की है और संसद में भी हिंदू समुदाय से जुड़े हुए मुद्दों को उठाते रहे हैं।
Latest News
आदि कैलाश यात्रियों का हेलीकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू, सीएम ने सराहा
देहरादून : आदि कैलाश यात्रा मार्ग में भूस्खलन के चलते अवरुद्ध अलग-अलग स्थानों पर फंसे अधिकांश यात्रियों का हेलीकॉप्टर के जरिये सुरक्षित रेस्क्यू कर...