कपिल की ये तस्वीर तोड़ देगी कई लड़िकयों का दिल

मुम्बई: एक दौर में फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े कुंवारे के रूप में सलमान खान को लेकर लड़किया जान देने को तैयार रहती थी लेकिन पिछले एक साल में वान्टेड कुंवारों में मशहूर काॅमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। कपिल को लेकर भी अब लड़कियों में खासी दिलचस्पी देखी जाती है। उनके प्रोग्राम में भी उनकी नानी को उनकी शादी की फिक्र रहती है और डा. गुलाटी की बेटी अपनी दीवानगी जाहिर करती रहती है लेकिन कपिल शर्मा ने आखिर दुनिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड का खुलासा कर ही दिया। कपिल ने ट्विटर पर अपने प्यार का इजहार किया है। कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो डालने से पहले लिखा कि वह अपने फैंस के साथ कुछ शेयर करना चाहते हैं लेकिन इसमें कुछ वक्त लगेगा। इसके बाद कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी की फोटो डालते हुए लिखा, मैं ये नहीं कहूंगा कि वो मेरी बैटर हाफ हैं… वो मुझे पूरा करती हैं… लव यू गिन्नी.. आप सभी उनका स्वागत करें.. मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।