BCCI का पूर्णकालिक सदस्य नहीं रहा MCA

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता में गठित बीसीसीआई के संचालन पैनल ने बड़ा निर्णय लेते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्णकालिक सदस्यता रद्द कर दी है। इसके साथ ही बिहार और तेलंगाना समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को बीसीसीआई के पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा दिया गया है।
लोढ़ा कमेटी की अनुशंसाओं के अनुरूप एक राज्य एक बोर्ड के नियम को लागू करते हुए एडमिनिस्ट्रेटिव पैनल ने ये निर्णय दिया है। बिहार बोर्ड के सचिव आदित्य ठाकुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लोढ़ा कमेटी का गठन किया था। जिसके अनुरूप बीसीसीआई के संगठनात्मक ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव करने की अनुशंसा की गई थी।