वन कर्मी की निर्मम हत्या पर कांग्रेस ने जताया विरोध

देहरादून : प्रदेश कांग्रेस ने रामनगर में खनन माफिया द्वारा वन विभाग के दरोगा को ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर की गई निमर्म हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने इस घटना को घृणित एवं जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तन होते ही राज्य में कानून का राज समाप्त हो चुका है तथा भू माफिया एवं खनन माफिया निर्भीक हो कर इस प्रकार की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भू माफिया एवं खनन माफिया की सक्रियता राज्यहित में उचित नहीं कही जा सकती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमण्डल रामनगर के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधिमण्डल घटना स्थल का दौरा कर मृतक वन कर्मी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देगा।