अवैध खनन पर ज़ीरो टोलरेंस नीति अपनायेगी रावत सरकार

देहरादून: विधानसभा सत्र में अवैध खनन पर हुई तीखी बहस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खासे नाराज़ नज़र आये और तत्काल तौर पर सचिव खनन शैलेश बगोली को अवैध खनन को पूरी तरह रोकने के निर्देश दे दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर खनन की चोरी को रोकने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। अवैध खनन पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उनके इस दिशा निर्देश के बाद सचिव बगोली ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक रवन्नों की व्यवस्था की जा रही है। इससे किस गाड़ी में वैध खनन सामग्री है और किस में अवैध खनन सामग्री, इसका पता चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी केवल एक एसएमएस से ही जान सकेंगे। गौरतलब है कि पूर्व सरकार भी अवैध खनन पर विपक्ष के निशाने पर रहती थी और इस बार भी सदन में विधायक हरीश धामी क गोली चलाने का मामला भी दोहराया गया।