ट्राई ने दिये जियो को फ्री सेवाएं बंद करने के आदेश

नई दिल्ली : जियो को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से बड़ा झटका लगा है। ट्राई ने जियो से समर सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने तक दिए जाने वाले फ्री ऑफर को वापस लेने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जियो ने इस ऑफर को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। जियो का कहना है कि वह ट्राई के आदेश का पूरी तरह से पालन करेगा।ट्राई के आदेश के बाद जियो ने प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया को इस बात की जानकारी दी। जियो की ओर से कहा गया है कि ट्राई के आदेश का पालन करते हुए, 303 रुपये और इसके ऊपर के पहले रिचार्ज पर मिल रहे समर सरप्राइज ऑफर को जल्द ही वापस लिया जा रहा है। हालांकि जिन लोगों ने अभी तक रिचार्ज करा लिया उन्हें 30 जून तक 1 जीबी डाटा रोज मिलेगा।