मुम्बई: भारत में फिल्मी स्टार का क्रेज़ लोगों के सर चढ़कर बोलता है। अपने हीरो का हर अंदाज़ युवाओं को खासा आकर्षित करता है। इस प्यार की फिल्मी स्टार भी कद्र करते हैं लेकिन कुछ एक्टरों का घमंड चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ शाहिद कपूर के साथ भी देखने को मिला। अपने नाम के आगे सुपरस्टार ना लगाने पर शाहिद इतना भड़क गये कि इश्यू प्रिंट ही बदलने पर जोर दे दिया। मामला ये है कि शाहिद ने मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया था। जब फाइनल इश्यू प्रिंट किए जाने से पहले मैगजीन ने इसकी कॉपी शाहिद को भेजी तो उन्होंने इस बात पर काफी आपत्ति जताई कि उनके नाम के आगे स्टार क्यों लगाया गया और सुपरस्टार क्यों नहीं लगाया गया।
Latest News
आदि कैलाश यात्रियों का हेलीकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू, सीएम ने सराहा
देहरादून : आदि कैलाश यात्रा मार्ग में भूस्खलन के चलते अवरुद्ध अलग-अलग स्थानों पर फंसे अधिकांश यात्रियों का हेलीकॉप्टर के जरिये सुरक्षित रेस्क्यू कर...