600 फिल्मों के बाद सुपरस्टार बने कटप्पा

कोयम्बटूर : देशवासियों को भले ही बाहुबली 2 का इंतेज़ार ना हो लेकिन इस सवाल के जवाब का इंतेज़ार सबको है कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। इस फिल्म की कहानी लोगों को जितना आकर्षित करती है उतना ही आकर्षित कटप्पा की कहानी भी करती है। बॉलीवुड के इस कटप्पा का असली नाम सत्यराज है। सत्यराज तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाते हैं। लेकिन बाहुबली से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था। सत्यराज अभी तक करीब 600 फिल्में कर चुके हैं। बॉलीवुड सितारों के लिए इतनी फिल्में करना शायद मुमकिन ना होता। लेकिन तमिल के इस हीरो ने ये कारनामा कर दिखाया है। 62 साल के सत्यराज ने 1978 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सत्यराज की मां नहीं चाहती थीं कि वो फिल्मों में काम करें। लेकिन सत्यराज की जिद ने आज उन्हें कटप्पा बना दिया। आज पूरा भारत उन्हें सिर्फ कटप्पा नाम से जानता है। पूरा जीवन फिल्म इंडस्ट्री को देने वाले सत्यराज को इस उम्र में जाकर पहचान मिल पाई। एक कलाकार के जीवन में एक बार बड़ी बात होती है और सत्यराज के जीवन में अब हुई। कटप्पा के इस रोल को दर्शक कभी नहीं भूल पाएंगे।