मुम्बई: देश के सबसे बड़े टी.वी. शो द कपिल शर्मा पर से विवादों के बादल छंटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक बाद एक एक्टरों की नाराज़गी ने पूरे शो की टी.आर.पी को नीचे ला दिया है और लोगों की नज़र में कपिल शर्मा की भी छवि नेगेटिव हो चुकी है। कपिल शर्मा ने भले ही मीडिया में विवाद बढ़ने के बाद सुनील ग्रोवर से माफी मांग ली हो। लेकिन उन्होंने बिन बोले कई ऐसे विवाद को दोबारा खड़ा कर दिया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि कपिल उन सभी लोगों से नाराज हैं जिनके कारण विवाद का असर द कपिल शर्मा शो पर पड़ रहा है। कुछ दिन पहले कपिल शर्मा ने ट्विटर पर सुनील ग्रोवर को अनफॉलो किया। इसके बाद उन्होंने हाल ही अपने दो करीबी दोस्त अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी ट्विटर पर से अनफॅालो कर दिया है। यह उन्होंने तब किया जब उनकी शो की रेटिंग लगातार नीचे गिरती हुई जा रही है। गौरतलब है कि सुनील और कपिल के विवाद के बाद एक तरफ जहां कीकू शारदा लगातार द कपिल शर्मा शो में बने हुए हैं। वहीं चंदन प्रभाकर और अली असगर चुप्पी साधते हुए सुनील के समर्थन में द कपिल शर्मा शो से गायब हैं। ऐसे में कपिल शर्मा के उन्हंे अनफाॅलो करने के बाद ये माना जा रहा है कि शायद ही अब नानी यानि अली असगर और चंदू चायवाला यानि चंदन प्रभाकर की शो पर वापसी हो पाये।
Latest News
आदि कैलाश यात्रियों का हेलीकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू, सीएम ने सराहा
देहरादून : आदि कैलाश यात्रा मार्ग में भूस्खलन के चलते अवरुद्ध अलग-अलग स्थानों पर फंसे अधिकांश यात्रियों का हेलीकॉप्टर के जरिये सुरक्षित रेस्क्यू कर...