सबीना पार्क : वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे टेस्ट में पाकिस्तान के सबसे कद्दावर बल्लेबाज़ यूनुस खान ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रनो का आंकड़ा पार कर लिया है, ऐसा करने वाले वो दुनिया के 13 वें और पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट के ग्रैंड ओल्ड मैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक(58) जड़कर अपने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया। यूनुस खान ने जैसे ही अपनी 58 रन की पारी के 23 रन पूरे किए वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए।
टेस्ट में सबसे ज्यादार रन भारत के सचिन तेंदुलकर (15,921) के नाम दर्ज हैं। उनके बाद रिकी पोंटिंग (13,378), जैक कैलिस (13,289), राहुल द्रविड़ (13,288), कुमार संगकारा (12,400), ब्रायन लारा (11,953), शिवनारायण चंद्रपाल (11,867), महेला जयवर्धने (11,814), एलन बॉर्डर (11,174), एलेस्टर कुक (11,057), स्टीव वॉ (10,927) और सुनील गावस्कर (10,122) का नंबर आता है। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर थे।
यूनुस के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद हैं। मियादाद ने टेस्ट क्रिकेट में 8832 रन बनाए हैं। यूनुस साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ अबु धाबी टेस्ट में मियादाद को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। यूनुस ने अपने करियर के 116वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में वह छठे पायदान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। लारा ने यह उपलब्धि 111वें टेस्ट की 195वीं पारी में हासिल की थी। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है सचिन ने 122वें टेस्ट की 195वीं पारी में 10 हजार रन के आंकड़े को पार किया था। कुमार संगाकारा ने भी 115 टेस्ट की 195वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल थी। इसके बाद रिकी पॉन्टिंग(118 टेस्ट, 196 पारी) और राहुल द्रविड़( 120 मैच, 206 पारी) का नंबर आता है।
टेस्ट में सबसे ज्यादार रन भारत के सचिन तेंदुलकर (15,921) के नाम दर्ज हैं। उनके बाद रिकी पोंटिंग (13,378), जैक कैलिस (13,289), राहुल द्रविड़ (13,288), कुमार संगकारा (12,400), ब्रायन लारा (11,953), शिवनारायण चंद्रपाल (11,867), महेला जयवर्धने (11,814), एलन बॉर्डर (11,174), एलेस्टर कुक (11,057), स्टीव वॉ (10,927) और सुनील गावस्कर (10,122) का नंबर आता है। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर थे।
यूनुस के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद हैं। मियादाद ने टेस्ट क्रिकेट में 8832 रन बनाए हैं। यूनुस साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ अबु धाबी टेस्ट में मियादाद को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। यूनुस ने अपने करियर के 116वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में वह छठे पायदान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। लारा ने यह उपलब्धि 111वें टेस्ट की 195वीं पारी में हासिल की थी। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है सचिन ने 122वें टेस्ट की 195वीं पारी में 10 हजार रन के आंकड़े को पार किया था। कुमार संगाकारा ने भी 115 टेस्ट की 195वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल थी। इसके बाद रिकी पॉन्टिंग(118 टेस्ट, 196 पारी) और राहुल द्रविड़( 120 मैच, 206 पारी) का नंबर आता है।