नई दिल्ली: कपिल मिश्रा ने आखिरकार छठें दिन अनशन तोड़ दिया है। ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि डाक्टर ने बिना अनशन तोड़े अस्पताल से छुट्टी देने से मना कर दिया था इसलिए अनशन तोड़ने के लिए लिक्विड डाइट ले रहा हूं।
Doctors won't discharge until i start taking liquids. I hv to go to CBI and CBDT. starting on liquids now
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 15, 2017
इसके साथ-साथ उन्हें अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ अपनी जंग जारी रखते हुए ये भी कहा कि मंगलवार के दिन सीबीआई के दफ्तर में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ हवाला, काला धन, मनी लाड्रिंग और अन्य कंपनियों के पैसे के लेन-देन के मामले में जाऊंगा।
Tmrw case of Hawala, Black Money, Money Laundering & Operating thru shell companies will be filed in CBI & CBDT against Arvind Kejriwal Ji
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 15, 2017
गौरतलब है कि पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा अनशन के चलते प्रेस वार्ता के दौरान बेहोश हो गये थे और उसके बाद उन्हें एम्बूलेंस से अस्पताल ले जाया गया था और अब अनशन तोड़ने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अरविन्द केजरीवाल से उनकी इस जंग के खिलाफ एक ओर जहां आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल रखा है, वहीं सोमवार की सुबह अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी ट्वीट करके उन पर कई आरोप लगाये थे। जिसके जवाब में कपिल मिश्रा ने भी ये कहकर व्यंग्य में बात टाल दी थी कि अरविन्द केजरीवाल जी सुनीता जी का फोन वापिस कर दीजिए।
सर @ArvindKejriwal सुनीता जी का फ़ोन उन्हें वापस दे दो। 🙂
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 15, 2017