कपिल मिश्रा ने तोड़ा अनशन, केजरीवाल के खिलाफ जंग जारी

नई दिल्ली: कपिल मिश्रा ने आखिरकार छठें दिन अनशन तोड़ दिया है। ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि डाक्टर ने बिना अनशन तोड़े अस्पताल से छुट्टी देने से मना कर दिया था इसलिए अनशन तोड़ने के लिए लिक्विड डाइट ले रहा हूं।

इसके साथ-साथ उन्हें अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ अपनी जंग जारी रखते हुए ये भी कहा कि मंगलवार के दिन सीबीआई के दफ्तर में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ हवाला, काला धन, मनी लाड्रिंग और अन्य कंपनियों के पैसे के लेन-देन के मामले में जाऊंगा।

गौरतलब है कि पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा अनशन के चलते प्रेस वार्ता के दौरान बेहोश हो गये थे और उसके बाद उन्हें एम्बूलेंस से अस्पताल ले जाया गया था और अब अनशन तोड़ने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अरविन्द केजरीवाल से उनकी इस जंग के खिलाफ एक ओर जहां आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल रखा है, वहीं सोमवार की सुबह अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी ट्वीट करके उन पर कई आरोप लगाये थे। जिसके जवाब में कपिल मिश्रा ने भी ये कहकर व्यंग्य में बात टाल दी थी कि अरविन्द केजरीवाल जी सुनीता जी का फोन वापिस कर दीजिए।