लखनऊ: 17वीं विधानसभा का पहला सत्र विपक्ष के हंगामें की भेंट चढ़ गया। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष वेल में जमा हो गया और कागज़ के गोले बनाकर राज्यपाल की ओर फेंके गये। सदन के पहले दिन की कार्यवाही देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे एक ओर राज्यपाल को बचाने के लिए मार्शल की टीम फाइलांे को टेनिस का बैट बनाकर खड़ी हो और दूसरी ओर से विपक्ष के विधायक कागज़ के गोले के रूप में बाॅल फेंक रहे हो। इस घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी मेज बचाते नज़र आये। वहीं दूसरी एक तस्वीर में अखिलेश यादव बैठे हुए मुस्कुरा रहे हैं और उनकी बराबर में बैठे राजेंद्र चैधरी कागज़ का गोला बनाकर फेंक रहे हैं। वहीं राज्यपाल राम नईक ने भारी हंगामें के बावजूद अपना अभिभाषण जारी रखा। उनके अभिभाषण के बाद सदन को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
राज्यपाल ने इस हंगामे को देखते हुए इतना जरूर कहा कि इस घटनाक्रम को पूरा उत्तर प्रदेश देख रहा है। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित की अध्यक्षता में 14 मई कोे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई थी। इसमें 15 से 22 मई तक के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। इसके तहत जीएसटी विधेयक पेश किया जाना था। 15 से 22 मई के बीच सदन की छह बैठकें होंगी। शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा। 16 को जीएसटी पर चर्चा होगी।