उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बच्ची के साथ चार बदमाशों ने हैवानियत की हदें पार कर दी। यमुनापार के घूरपुर इलाके में जसरा ब्लाक के निकट बृहस्पतिवार आधी रात चारपायी पर भाई के साथ सो रही सात साल की बालिका को उठाकर चार युवकों ने गैंगरेप किया। वे उसे मुंह दबाकर घर से कुछ दूर पर सुनसान स्थान पर ले गए थे। हैवानियत करने के बाद जख्मी बालिका को घर के बाहर छोड़कर दरिंदे फरार हो गए। रात में ही खबर पाकर पुलिस अधिकारी पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू की। एसएसपी भी ने मौके पर जाकर जानकारी ली और फोरेसिंक टीम बुलाकर जांच कराई। पुलिस ने छापे मारकर चार
संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इलाके में पुलिस.पीएसी तैनात है।सात वर्षीय रेहाना ;नाम काल्पनिकद्ध का पिता मूल रूप से लालापुर इलाके का रहने वाला है। उसने जसरा में अपनी ससुराल के कुछ दूर पर मकान बना लिया है। वह मुंबई में साड़ी मिल में काम करता है। पत्नी दो बेटियों और एक बेटे के साथ घूरपुर में ही रहती है। बृहस्पतिवार रात भोजन के बाद वे सभी घर के बाहर अहाते में सोए थे। एक चारपायी पर मां सबसे छोटी बेटी के साथ थी। दूसरी चारपायी पर रेहाना अपने भाई संग थी। तीसरी चारपायी पर बच्चियों कामामा सोया था।आधी रात में चार लोग अहाते में आए और रेहाना को उठाकर सड़क के दूसरी तरफ मियां की बगिया में सुनसान स्थान पर ले गए। वह शोर नहीं मचा सके इसलिए हैवानों ने उसका मुंह दबा रखा था। चारों युवकों ने बालिका से दरिंदगी की। वह जख्मी होकर बेसुध होने लगी तो उसे उठाकर वापस घर के बाहर छोड़कर दरिंदे भाग गए।