चैम्पियन ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में भले ही युवराज को गेंदबाजी या बल्लेबाजी का अवसर ना मिला हो लेकिन टाॅस जीतने के बाद फील्डिंग का फैसला करते ही जब भारतीय टीम मैदान में उतरी तो युवराज के नाम वो ऐतिहासिक रिकार्ड बन गया है जिसके लिए कई भारतीय खिलाड़ी सपना देखते रह गये हैं। युवराज सिंह भारत के वो पांचवे खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्हें देश के लिए 300 वनडे खेलने का गर्वित अवसर प्राप्त हुआ है। युवराज सिंह से पहले मौहम्मद अजहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड ही 300 से अधिक वनडे खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले हैं।
युवराज सिंह अपने 300वें वनडे के लिए खासी तैयारी कर रहे थे। जिसके लिए बाकयदा उन्होंने 300 नाॅट आउट का केक भी काटा था। हालांकि उन्हें अपने इस ऐतिहासिक मैच में कुछ करने का मौका नहीं मिला लेकिन जीत के साथ उनकी खुशी दुगुनी जरूर हो गयी।
17 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में युवराज सिंह ने 36.84 की औसत से 8 हजार 6 सौ 22 रन बनाये हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं जबकि उनका उच्चतम स्कोर 150 रन है इसके अलावा उनके 111 विकेट भी शामिल हैं।