पिछले कई सालों से सलमान खान का लकी चार्म फिरोज़ा रत्न अब उनकी कलाई से उतर चुका है। सलमान खान से जब उसकी वजह मालूम की जाती थी तो वो सिर्फ अपने पिता का गिफ्ट बताकर टाल देते थे लेकिन वहीं फिरोज़ा रत्न उनकी नजर में कामयाबी की सीढ़ी था। 2009 में वांटेड फिल्म से जो सिलसिला शुरू हुआ था वो अब तक कामयाबी और सफलता की इबारत लिखता चला गया। एक दो फिल्मों को छोड़कर उनकी सभी फिल्मों ने बाॅक्स आॅफिस पर धूम मचायी है। कई ऐसे रिकार्ड हैं जो सिर्फ सलमान खान के ही नाम हैं। सलमान खान ही एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जिनकी 11 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं। उनसे पीछे शाहरूख खान और अक्षय कुमार का नाम आता है जिनकी 7 फिल्में 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी हैं। आमिर खान की 5 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है लेकिन उनकी फिल्में कमाई के मामले में सबसे आगे हैं।
ऐसे में बाॅलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा है कि टयूबलाइट की असफलता ने सलमान के हाथ से फिरोजा क्यों गायब हो गया है। दरअसल सलमान खान आजकल एक तावीज पहने नजर आ रहे हैं और फिरोजा को उतारने की भी यही वजह है कि अब उनका लकी चार्म शायद काम नहीं कर रहा है। टयूबलाइट ने 11 दिनों में बाॅलीवुड बाॅक्स आॅफिस पर सिर्फ 113 करोड़ की कमाई की है जबकि उनकी फिल्में हफ्तें भर में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर देती थी।