मोदी ने हायफा पहुंचकर भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि

हायफा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजराइल यात्रा का तीसरा दिन है। इस ऐतीहासिक यात्रा में भारत और इजरायल के बीच जहां कई महत्त्वूपर्ण करार हुए हैं तो वहीं मोदी की यात्रा को यादगार बनाने में इजरायल भी पलकें बिछाये खड़ा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हायफा पहुंचकर प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ इजरायल के पीएम नेतन्याहू भी मौजूद थे। हायफा वह जगह है जहां भारत के जाबांज सैनिकों ने अपनी शौर्यगाथा को लिखते हुए अपने देश को पूरी दुनिया के सामने गौरन्वित किया था। इस लिहाज से हायफा का भारत के लिए विशेष महत्व है। यहीं नहीं हर साल 23 सितंबर को भारतीय सेना द्वारा हायफा दिवस मनाया जाता है। 1918 में प्रथम विश्वयुद्ध में हिंदुस्तान के वीर योद्धाओं ने हायफा को तुर्कों से मुक्त कराया था। जिसमें भारत के जोधपुर, मैसूर तथा हैदराबाद की कैवेलरी रेजिमेंट सम्मिलित थी। प्रधानमंत्री मोदी ने हायफा पहुंचकर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हायफा का सम्मान हमेशा से उनके दिल में था, यहीं वो जगह है जहां 44 भारतीय शहीदों ने मित्र सेना की मदद करते हुए आखिरी बार विश्राम किया था।