लखनऊ:कहते है कि गुरू भगवान के समान होता है लेकिन जब वो गुरू ही हैवानियत पर उतर जाए तो इंसानियत भी शर्मशार हो जाती हैं। आपको बता दें कि लखनऊ में आशियाना स्थित एक प्ले ग्रुप स्कूल के म्यूजिक टीचर ने ढाई वर्षीय छात्रा से घिनौनी हरकतें करके शर्मसार कर दिया। जब छात्रा घर पहुंची तो निजी अंगों में दर्द की शिकायत की। मां उसे दिखाने ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे गंभीर संक्रमण होने की जानकारी दी। बच्ची की मां ने पुचकार कर पूछा तो उसने स्कूल में कई दिन से चल रहे घिनौने खेल की बात कहकर रोंगटे खड़े कर दिए। परिवारीजन पुलिस को लेकर स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने म्यूजिक टीचर पवन गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता की करीब छह महीने पहले मौत हो चुकी है। उसकी मां ने इसी साल उसका दाखिला घर के पास ही एक प्ले ग्रुप स्कूल में कराया था। स्कूल में इलाके का ही युवक पार्ट टाइम म्यूजिक सिखाने आता था। छात्रा की मां का आरोप है कि म्यूजिक सिखाने के बहाने पवन गुप्ता कई दिन से उसकी बच्ची से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था। दो दिन से वह कुछ सुस्त नजर आ रही थी। जब मां उसे पास में ही डॉक्टर को दिखाने ले गई तब सच सामने आया। गुस्साई मां अपने भाई के साथ बच्ची को लेकर स्कूल पहुंच गईं और जमकर हंगामा किया। हालांकि, स्कूल प्रशासन म्यूजिक टीचर पर लगे आरोपों को मानने के लिए तैयार नहीं था। कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित परिवार आशियाना थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने स्कूल जाकर छानबीन की। छात्रा के सामने म्यूजिक टीचर को लाया गया तो उसने पहचान लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने स्कूल जाकर छानबीन शुरू की तो वहां सीसीटीवी कैमरे लगे मिले, लेकिन फुटेज निकलवाने पर पता चला कि सुबह बिजली गुल होने के कारण कैमरे ऑफ थे। फिलहाल कैमरों की पुरानी फुटेज निकलवाई जा रही है।
स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्ची के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि स्कूल कक्षा पांच तक चलता है और कुल 26 महिलाओं का स्टाफ है। सिर्फ म्यूजिक टीचर बाहर से आता है जो 15-15 मिनट तक सभी क्लास में जाकर म्यूजिक सिखाता है। म्यूजिक की क्लास में म्यूजिक टीचर के अलावा एक महिला टीचर और आया मौजूद रहती है इसलिए बच्चों से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। स्कूल में मां ने बच्ची से पूछा कि उससे कौन गंदी हरकत करता है? इस पर बच्ची ने मामा की तरफ इशारा करके हड़कंप मचा दिया। मौके पर म्यूजिक टीचर भी था, लेकिन बच्ची ने उसकी तरफ अंगुली नहीं उठाई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि बच्ची से उसके घर पर ही गलत हरकतें की जा रही हों और परिवारीजन स्कूल टीचर को कठघरे में खड़ा कर रहे हों। हालांकि, भाई की तरफ अंगुली उठते देख बच्ची की मां ने उसे झिंझोड़ा। म्यूजिक टीचर की तरफ इशारा करके पूछा कि क्या यह आदमी बदतमीजी करता है? इस पर बच्ची ने उसकी तरफ अंगुली उठा दी।
प्रिंसिपल का कहना है कि बच्ची नासमझ है और मां के कहने पर म्यूजिक टीचर को दोषी बता रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।