पटनाः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के शिकंजे में कसे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले भी चारा घोटाले में जेल जा चुके है और इस बार भी कई घोटालो से घिरे है। लालू ने सीबीआई की छापेमारी पर सभी आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनके और परिवार के बाकी सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बीजेपी और आरएसएस मिलकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है। उनका कहना है कि बीजेपी उन्हें अपने सामने झुकाना चाहती हैं। वहीं खुद आरोपो से बचते हुए उन्होंने कहा कि हम झुकने वालों में से नहीं है और मैं इनसे डरने वालों में से नहीं हूं। लालू ने कहा कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी सरकार को हटा कर दम लेंगे। होटल आवंटन पर लालू ने कहा कि इसमें कोई धांधली नहीं हुई है और मैंने कुछ गलत नहीं किया है। बता दें कि 2006 रेलवे होटल के टेंडर मामले में सीबीआई ने लालू समेत राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल, विजय कोचर, विनय कोचर पर आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। लालू और बाकी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि होटल आवंटन में बड़ा घोटाला हुआ है। सीबीआई का कहना है कि 32 करोड़ की जमीन को करीब 65 लाख में दे दिया गया। आपको बता दें कि लालू पर आरोप है कि जब वे रेलमंत्री थे उस दौरान उन्होंने निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया है। मामले में सीबीआई ने देशभर में लालू के 12 ठिकानों पर छापे मारे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और इस केस की गंभीरता से जांच की जा रही है।