हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कुछ हथियारबंद बदमाश दोपहर करीब दो बजे रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में डकैती डाली है। बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए कर्मचारियों को डराया और सामान लूटकर फरार हो गए। रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया है, पुलिस ने नाकाबंदी और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
आप को बता दें कि ज्वेलरी शोरूम में लूट की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए। पुलिस और सीआईयू की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गयी।
घटनास्थल पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एसपी, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स जमा हुई।
पुलिस ने कहा है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। वहीं शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाशों के पीछे कारोबारी और उनके कर्मचारियों ने बाइक दौड़ाई लेकिन आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ फरार हो गए। पीछा कर रहे कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार दिखाए और उसके बाद कर्मचारी रुक गए और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग : 15 सितंबर से देहरादून में प्रदेश भर के खिलाड़ी दिखायेंगे क्रिकेट का हुनर