पेरिस : पैरालंपिक में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने जापान के फुजिहारा डी को हराकर पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। नितेश के इस प्रयास से पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए एक और पदक पक्का हो गया है। नितेश ने अपने मुकाबले में जापान के फुजिहारा को 21-16, 21-12 से हराया है। नितेश कुमार अब सोमवार को स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।
आप को बता दें कि पिछले साल चीन में एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीतने वाले एसएल 3 वर्ग के खिलाड़ी नितेश ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहे थे। दरअसल एसएल3 वर्ग निचले अंगों की गंभीर दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों के लिए है। इसमें खिलाड़ी आधी चौड़ाई वाले कोर्ट पर खेलते हैं। उनसे पहले प्रमोद भगत ने तीन साल पहले टोक्यो में पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता था।
आप को बता दें कि नितेश का सामना सोमवार को फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड के बन्सन मोंगखोन को 21-7, 21-9 से हराया है। टोक्यो पैरालंपिक में प्रमोद भगत के बाद दूसरे स्थान पर रहे बेथेल अब नितेश के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बने हुए हैं।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग : 15 सितंबर से देहरादून में प्रदेश भर के खिलाड़ी दिखायेंगे क्रिकेट का हुनर
Subscribe our You Tube Channel