ऋषिकेश : ऋषिकेश में हुई मूसलाधार बारिश से चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई। इस दौरान नदी किनारे खड़ा एक लड़का अचानक तेज बहाव में बह गया। लड़के के साथ उसकी बहन थी जो सुरक्षित है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लड़के की तलाश की गयी।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग : 15 सितंबर से देहरादून में प्रदेश भर के खिलाड़ी दिखायेंगे क्रिकेट का हुनर