देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का राजधानी देहरादून में पहली बार आयोजन किया जा रहा है। टी-20 की इस लीग में प्रदेशभर के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से आयोजित होने वाली इस लीग का शुभारंभ 15 सितंबर से किया जायेगा।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितंबर तक चलने वाली लीग में महिला और पुरुष टीम के कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसका आयोजन होगा और भारतीय क्रिकेटर आकाश मधवाल, राजन कुमार, कुनाल चंदेला, आदित्य तरे, आर समर्थ, एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी जैसे खिलाड़ी भी इसमें प्रतिभाग करेंगे। यूपीएल के इस पहले संस्करण में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आठ टीमों के बीच ही मुकाबले खेले जाएंगे।
महिम वर्मा ने बताया कि इनमें नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन, यूएसएन इंडियंस और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम शामिल होंगी। इसमें पांच टीमें पुरुषों और तीन टीमें महिलाओं की शामिल की गयी हैं। उन्होंने कहा कि यूपीएल की पुरुष विजेता टीम को 25 लाख और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि, महिला विजेता टीम को सात लाख और उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा।