मूल निवास और भू कानून को लेकर गैरसैंण में महारैली का आयोजन

चमोली : उत्तराखंड में मूल निवास और भू-कानून को लेकर हजारों लोगों ने गैरसैंण में महारैली का आयोजन किया और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। महारैली के संयोजक मोहित डिमरी की अध्यक्षता में रामलीली मैदान में हजारों की तादाद में लोग जमा हुए थे।
रैली की अध्यक्षता करते हुए मोहित डिमरी ने कहा कि प्रदेश में नौकरी, रोजगार, जल, जंगल, जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा हो गया हैं। प्रदेश में बाहरी लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मौजूदा समय में 40 लाख से अधिक हो चुकी है।
उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में मूल निवास 1950 को लागू करने और भू कानून बनाने की मांग को लेकर अब आंदोलन की तैयारी की जा रही है।

उत्तराखंड में इन नगर निगम का परिसीमन हुआ पूरा, अधिसूचना हुई जारी

Subscribe our YouTube Channel.