उत्तराखण्ड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के बदले गये डीएम देखें पूरी लिस्ट

देहरादून : उत्तराखण्ड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। देहरादून और हरिद्वार सहित कई जिलों के डीएम बदले गए हैं और कई अधिकरियों के कद में भारी-भरकम इजाफा किया गया है। बुधवार देर रात इसका आदेश जारी हो गया है।
मौजूदा प्रशासनिक फेरबदल के मुताबिक कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल अब नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह अब कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। वहीं, पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह अब विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है और उनकी जगह आशीष भटगई को डीएम बागेश्वर बनाया गया है।
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, अब उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को डीएम बनाया गया है। इस कुल 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
ये है तबादले की पूरी लिस्ट –

scan-sep-04-2024-5_66d89942d5041

scan-sep-04-2024-3_66d898fc50232

केदारनाथ उनचुनाव 2024 : भाजपा ने इस नेता को बनाया उपचुनाव प्रभारी, 5 मंत्रियों को भी सौंपी जिम्मेदारी

Subscribe our YouTube Channel.