उत्तराखंड : बारिश से हाल-बेहाल, जानिए कब तक रहेंगे इस बार मानसून

देहरादून – उत्तराखंड में दो दिन से लगातार बारिश ने आमजन का हाल-बेहाल कर दिया है। अभी भी कई जगह मलबा आने से सड़के बंद हैं और कई स्थानों पर अभी भी बारिश का अलर्ट है। इन दो दिनों की बारिश से तापमान में काफी गिरावट आयी है। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री गिरावट के साथ 24.8 डिग्री मापा गया है। जबकि इससे पहले बीते बृहस्पतिवार को भी यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 27 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि दोनों ही दिन रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया।
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में सिर्फ देहरादून में 22.2 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 118 फीसदी अधिक है। जबकि पूरे प्रदेश में 49.3 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 476 फीसदी अधिक है। हालांकि 14 सितंबर के बाद प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला कम होने के साथ कुछ जिलों में थम जाएगा। लेकिन सितंबर के आखिरी सप्ताह से पहले पर्वतीय जिलों के साथ कुछ मैदानी इलाकों के कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड में मानसून विदाई का समय सितंबर का आखिरी सप्ताह होगा। ऐसे में इससे पहले कई दौर की तेज बारिश होने की आशंका बनी हुई है।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने की सीएम धामी से मुलाकात

Subscribe our YouTube Channel.