परस्टार जैकी चैन ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. आज शाम 4 बजे वह फिल्म के सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान फिल्म में उनको कोस्टार, सोनू सूद और दिशा पटानी भी मौजूद रहेंगे. जैकी चैन को बॉलीवुड का प्रशंसक भी बताया जा रहा है. खबरें ये हैं कि अपने एक दिन के मुंबई ट्रिप में वे सलमान खान से भी मिलना चाहते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि जैकी उनके लिए डिनर आयोजित करेंगे. बताया जा रहा है कि जैकी चैन के कोस्टार सोनू सूद, सलमान खान के काफी करीबी हैं और उन्होंने दोनों को मिलाने का प्रोग्राम तय कर दिया है.
फिल्म ‘कुंग फू योगा’ फरवरी में रिलीज होगी औरसूत्रों के मुताबिक सोनू सूद ने जैकी को सलमान के भारत में फैन फोलोईंग के बारे में बताया है. जिसके बाद जैकी ने हर हाल में सलमान खान से मिलने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक जैकी चैन कपिल शर्मा के शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए जाएंगे. बता दें कि ‘कुंग फू योगा’ फिल्म में जैकी चैन के अलावा आरिफ रहमान, अमायरा दस्तूर, सोनू सूद और दिशा पटानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.