लखनऊ। समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद पहली बार राहुल और अखिलेश एक साथ लखनऊ में रोड शो किया। दोनों नेता एक ही गाड़ी पर लखनऊ की सड़कों पर लोगों से इस गठबंधन के लिए वोट करने की अपील कर की। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने कई जगह पर लोगों को संबोधित भी किया। राहुल और अखिलेश का यह रोड शो हजरतगंज के गांधी प्रतिमा से शुरु होकर चौक के घंटाघर तक गई। यह रोड शो शहर के ज्यादातर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से होकर गुज़रा, जिसमें मुख्य रूप से कैसरबाग, अमीनाबाद, नजीराबाद, नक्खास, मौलवीगंज, रकाबगंज, नक्खाश, राजा बाजार, चौक के इलाके शामिल है। इससे पहले भी जब राहुल गांधी ने अपना रोड शो किया था तो इसी रूट को उन्होंने अपनाया था। इस रोड शो में दोनों ही दलों के कार्यकर्ता और नेता साथ रहे, रोड शो के दौरान पूरा शहर जाम हो गया था और हर तरफ सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नजर आ रहे थे। रोड शो की समाप्ति के बाद राहुल और अखिलेश ने एक बार फिर से लोगों को जनसभा के जरिए संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के नाम पर पूरे देश को बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया जबकि देश का पैसा गिने-चुने 4-5 लोगों के पास है। राहुल ने एक अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि अगर मैं मुख्यमंत्री बना, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आप ही मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि हम एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाएंगे और प्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब आपके साथ हाथ का भी साथ हैं लिहाज़ा सभी कांग्रेस और सपा के उम्मीदवारों को अपना वोट देकर हमें प्रदेश के विकास को रफ्तार देने का मौंका देना चाहिए।
Latest News
कांग्रेस-पत्रकार प्रकरण : करन माहरा ने पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार,...
देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पुलिस लाईन देहरादून में घटी घटना के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह दोषी ठहराते...