सपा को बड़ा झटका, हाथी चुनाव चिहन पर लड़ेंगे नारद

लखनऊ। समाजवादी पार्टी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े विधायक नारद राय ने सपा का साथ छोड़कर बहुजन समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। बलिया से सपा विधायक और अखिलेश सरकार के मंत्री नारद राय ने बसपा का दामन थाम लिया। माना जा रहा है कि नारद राय समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और इसी कारण उन्होंने सपा को छोड़ बसपा में शामिल होने का फैसला किया। बीएसपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र ने पूर्व सपा नेता नारद राय को बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्या ग्रहण करते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें बलिया चुनावी टिकट दे दिया।