बंगलुरू में भारत के मजबूत स्कोर 203 का पीछा कर रही इग्ंलैंड की पूरी टीम करिश्माई ढंग से 16.3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई, जबकि कुछ ओवर पहले ही टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन था। ऐसे में महज पूरी टीम सिर्फ 8 रन ही जोड़ पायी और अपने 8 विकेट गंवा बैठी। हरिणाया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के आगे अंग्रेजों ने हथियार डाल दिए। चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0 से, वनडे सीरीज में 2-1 से और टी-20 सीरीज 2-1 से जीत कर तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा किया। चहल जहां प्लेयर ऑफ द मैच रहे, वहीं वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. सीरीज में उन्होंने कुल 8 विकेट झटके। चहल ने 14वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके। पहले उन्होंने कप्तान मॉर्गन (40) को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया उसके बाद जमे हुए रूट को एलबीडब्ल्यू कर दिया। पंद्रहवें ओवर में बुमराह ने बटलर (0) पैवेलियन लौटाया. मोईन अली (2 ) भी चहल के शिकार हुए। विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया था। चहल ने स्टोक्स (2) लौटाया। चहल ने छठा विकेट जॉर्डन का लिया। बुमराह ने नौवें विकेट के रूप में प्लंकेट(0) को लौटाया। मिल्स (0) को आउट कर आखिरी झटका बुमराह ने दिया। इससे पहले अमित मिश्रा ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (32) को पैवेलियन लौटाया। धोनी ने विकेट के पीछे कैच लपका। सैम बिलिंग्स बगैर खाता खोले आउट हो गए। उन्हें यजुवेंद्र चहल ने रैना के हाथों लपकवाया। चहल का यह पहला विकेट था। 200 के पार स्कोर पहुंचाने में धोनी और रैना का अहम योगदान रहा। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिए। धोनी ने 36 गेंदों पर 56 रन बना डाले, जबकि सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए। वहीं युवराज 10 गेंदों में तेज 27 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले भारत की एक बार फिर खराब शुरुआत हुई। कप्तान विराट कोहली (2) रन आउट हो गए। इसके बाद लोकेश राहुल (22) को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया। बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया था। मनीष पांडे की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया। इसके साथ ही ऋषभ ने इंटरनेशनल टी-20 में डेब्यू किया। उधर, इंग्लिश कप्तान ने लियाम प्लंकेट को टीम में जगह दी।
Latest News
कांग्रेस-पत्रकार प्रकरण : करन माहरा ने पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार,...
देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पुलिस लाईन देहरादून में घटी घटना के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह दोषी ठहराते...