ब्रजघाट टोल प्लाजा पर चलती रोडवेज बस टोल बूथ से टकरा गई। बस के टकराते ही एक शख्स की गर्दन कटकर सीधे सड़क पर गिर गई। जबकि शरीर का बाकी हिस्सा बस में ही रह गया। कटी गर्दन को देखते ही बस में बैठे लोगों की चीख पुकार निकल गई। ब्रजघाट टोल प्लाजा पर सोमवार शाम छह बजे एक रोडवेज बस टोल बूथ के साइड से टकरा गई। इस दौरान पीछे की सीट पर खिड़की के बाहर सिर निकालकर सोये युवक की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य महिला घायल हो गई। घटना के बाद चालक और परिचालक भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। सोहराब गेट डिपो मेरठ की रोडवेज बस सोमवार शाम मुरादाबाद जा रही थी। शाम करीब छह बजे ब्रजघाट टोल प्लाजा पर चालक ने रसीद कटवाने को बस को टोल बूथ की साइड में लगा लिया। बस को आगे बढ़ाने पर खिड़की से बाहर सिर निकालकर पिछली सीट पर सो रहे एक यात्री की गर्दन टोल बूथ की साइड लगने से कटकर सड़क पर गिर पड़ी, जिस्म का बाकी हिस्सा बस के अंदर रह गया, जबकि अगली सीट पर बैठी मुमताज निवासी कुआं खेड़ा बछरायूं जख्मी हो गईं। युवक की गर्दन कटते ही बस में यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना का पता लगते ही चालक और परिचालक बस से कूदकर भाग गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बस को टोल बूथ से हटवाया।
शव की तलाशी के दौरान मिले मोबाइल पर कॉल के बाद उसकी शिनाख्त गिरीश (35) पुत्र दलपत निवासी ताड़ीखाना गुरुद्वारा मार्केट मुरादाबाद के रूप में हुई। ब्रजघाट चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक और परिचालक की तलाश की जा रही है।