मेरठ: मेरठ में एक संदिग्ध ऑनर किलिंग का माया सामने आया है। यहां के जानी थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव में एक प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव ईख के खेत से बरामद हुए हैं। शव के पास एक तमंचा भी मिला है। पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के कलंजरी गांव निवासी संदीप का गांव की ही ललिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार दोपहर चरण सिंह के ईख के खेत में दोनो के गोली लगे शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों के सिर पर गोली लगी थी और पास में ही एक तमंचा पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए। पुलिस का कहना है कि हत्या व आत्महत्या की जांच की जा रही है। ग्रामीण व पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका से भी इंकार नहीं कर रहे हैं। सीओ सरधना का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। हालांकि दोनों के परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।