चंडीगढ़: पंजाव में 10 साल बाद वापसी करने के बाद कैप्टन अमरिन्दर ने नशे के कारोबार को खत्म करने को अपनी प्राथमिकता बताया है। रविवार को हुई बैठक में सभी 77 नवनिर्वाचित विधायकों ने भाग लिया। इसमें कैप्टन ने कहा कि वे लोगों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उन पर भरोसा जताया। कैप्टन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पंजाब से नशे का कारोबार खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली मीटिंग में ही इसके लिए योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने चार हफ्ते में नशे को खत्म करने के अपने वादे को करने का दावा किया। इसके अलावा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों की जांच तेज की जाएगी। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हुई। 117 में से 77 सीटें पार्टी के खाते में आईं। वहीं चुनाव में पार्टी को बेशक रिकॉड जीत मिली, लेकिन कई दिग्गज मैदान से बाहर हो गए हैं। चुनाव में अकाली भाजपा गठबंधन को 18 सीटें और आम आदमी पार्टी को 20 सीटें मिलीं हैं।
Latest News
कांग्रेस-पत्रकार प्रकरण : करन माहरा ने पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार,...
देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पुलिस लाईन देहरादून में घटी घटना के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह दोषी ठहराते...