देहरादून: उत्तराखण्ड में भारी बहुमत हासिल करने के बाद आखिरकार सीएम के कशमाकश से भाजपा ने पर्दा उठा दिया है। कई दिनों की जदोजहद के बाद विधायक दल और केंद्रिय हाईकमान ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम पर मुहर लगायी है। त्रिवेंद्र सिंह 18 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे। शुक्रवार को देहरादून में आयोजित विधानमंडल दल की बैठक में त्रिवेंद्र का नाम फाइनल किया गया है।
देहरादून के पैसिफिक होटल में शुरू हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय मौजूद रहे और उनके साथ- साथ बैठक में चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू भी शामिल थे।
56 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव 2017 में डोईवाला सीट भाजपा को जीत दिलवाई। रावत को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है। त्रिवेंद्र वर्तमान में झारखंड के प्रदेश प्रभारी का पद भी संभाल रहे हैं।