योगी आदित्यनाथ बने यूपी के नये सीएम, दिनेश और केशव बने डिप्टी सीएम

dinesh shrma dipty cm up

 

लखनऊ: गोरखपुर से कई बार के सांसद योगी आदित्यानाथ को उत्तर प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। जल्द ही उनका शपथ ग्रहण कार्यकक्रम तय किया जायेगा। लखनऊ स्थित लोकभवन में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि
अभी तक सीएम के लिए मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन सुबह चाटेर्ड विमान से योगी आदित्यनाथ को अमित शाह के द्वारा दिल्ली बुलाये जाने पर पूरा घटनाक्रम बदल गया। बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और वैकेया नायडू के बीच अलग से बातचीत हुई और फिर वहां योगी आदित्यनाथ को बुलाया गया। उसके बाद योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गयी। डेमेज कंट्रोल को रोकने के लिए भाजपा दो डिप्टी सीएम भी बना रही है जिसके लिए लखन
ऊ के मेयर दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या का नाम फाइनल हुआ है।