जाटों और सरकार के बीच बनी बातचीत, दिल्ली में अब नहीं होगा धरना

चंडीगढ़: आंदोलनकारी जाटों और हरियाणा की खट्टर सरकार के बीच चल रही वार्ता सफल हो ही गई है। अब 20 मार्च को दिल्ली में धरना नहीं दिया जाएगा। इसकी पुष्टि प्रवक्ता रोहताश हुड्डा ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जाटों और सरकार के बीच सहमति बन गई है। अब दिल्ली में विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, लेकिन जाट आंदोलन जारी रखेंगे। बातचीत दिल्ली के हरियाणा भवन में चल रही थी। केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और केंद्रीय न्याय एवं कानून राज्यमंत्री पीपी चैधरी भी मौजूद थे। इससे पहले सवेरे सीएम खट्टर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जाने का कार्यक्रम रद करते हुए जाटों को बातचीत करने के लिए बुलाया था।