देहरादून : जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि मंत्रीमण्डल उत्तराखण्ड की 18 मार्च 2017 को सम्पन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत 20 मार्च 2017 को प्रातः काल जनपद के विभिन्न स्थानों, डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर एवं मसूरी में सफाई अभियान चलाया जायेगा, इस सफाई अभियान में प्रदेश के मंत्रीगण प्रतिभाग करेगें।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के लिए मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी को नोडल अधिकारी के रूप में कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करने तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व परियोजना प्रबन्धक स्वजल तथा अन्य सम्बन्धित विभागों को उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने के निर्देश दिये। उन्होने परियोजना प्रबन्धक स्वजल को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने स्तर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिये।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर एवं मसूरी को कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु स्थानीय नगर निकाय, जिला पंचायत एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के क्रियान्वयन से सम्बद्ध विभागो/कार्मिको एवं आम जनसमुदाय (स्कूली छात्र-छात्राओं को छोड़कर) की सहभागिता लेने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को सभी तैयारी पूर्ण करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये।