योगी की अधिकारियों के साथ पहली बैठक, 15 दिन में मांगा संपत्ति का ब्यौरा

लखनऊ: मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ पहली मुलाकात में कड़े तेवर दिखाये और जो निर्देश मंत्रियों को दिये गये थे वो अधिकारियों पर भी दोहराये गये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से 15 दिन में संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ लोकभवन में मीटिंग की। बैठक में उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को भाजपा का घोषणापत्र सौंपा और उसको पूरा करने के सुझाव मांगे। इससे पहले शपथ ग्रहण के बाद से लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में उनसे मिलने के लिए नेता और अधिकारियों की भीड़ जुटी रही। सुबह उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीएम से मुलाकात की। इसी बीच डीआईजी और आईजी ने भी वीवीआइपी गेस्ट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। वहीं मंत्रमिंडल के बंटवारे को लेकर बीजेपी महामंत्री संगठन सुनील बंसल और मुख्यमंत्री ने मंत्रणा की। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा को भी सचिवालय में कमरा दे दिया गया है। केशव आज़म और दिनेश शिवपाल वाले कमरे में बैठेंगे।