देहरादून : प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून की निरंजनपुर स्थित मण्डी समिति का औचक निरीक्षण किया तथा मण्डी परिसर में अनियमितता के लिए दोषी मण्डी परिसर के सचिव दिग्विजय सिंह देव तथा निरीक्षक सन्तोष कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिये।
कैबिनेट मंत्री द्वारा अतिथि गृह के निरीक्षण के दौरान सन्तोष जनक उत्तर न देने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उनियाल द्वारा ध्वस्त किये जाने वाले समिति के अतिथि गृह में रह रहे लोगों का कारण पूछने पर सचिव द्वारा सन्तोष जनक उत्तर नहीं दिया गया। कृषि मंत्री का कहना था कि जब अतिथि भवन ध्वस्त वाली श्रेणी में है, तो इस खतरनाक भवन में किसकी अनुमति से लोग रह रहे हैं। उन्होंने शौचालय का इस्तेमाल फलों के स्टोर के रूप में करने को भी गम्भीरता से लेते हुए सचिव एवं निरीक्षक को सीधे दोषी माना। उन्होंने मण्डी समिति की सड़क में कतिपय विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण पर भी नाराजगी व्यक्त की। मण्डी समिति देहरादून परिसर में भ्रमण के दौरान मंत्री ने मण्डी परिसर प्रवेश में अस्थायी टिनसेट दुकान पर भी नाराजगी व्यक्त की उनका कहना था कि जब दुकानदार को स्थायी दुकान मण्डी समिति में उपलब्ध हो गयी है, तो इस टिनसेट दुकान का अभी तक सड़क पर होने का क्या औचित्य है। उन्होंने इस अस्थायी स्ट्रक्चर को तुरन्त ध्वस्त करने के निर्देश भी दिये।
ज्ञातव्य है कि विगत दिन कृषि मंत्री द्वारा ऋषिकेश मण्डी समिति के निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितताएँ पाई गई थी, जिसके मध्यनजर उनके द्वारा प्रबन्ध निदेशक कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड को मण्डी समिति ऋषिकेश तथा देहरादून में अनियमितताओं को लेकर शिकायती पत्र लिखा गया था। उनियाल द्वारा प्रबन्ध निदेशक को विधान सभा में आगामी 4 मई, 2017 को आयोजित बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर उक्त समितियों से सम्बन्धित विस्तृत आख्या एवं जाँच सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।