कानपुर: कानपुर में सेना की भर्ती जारी है। सेना की इस भर्ती में सिर्फ कानपुर निवासी कैंडिडेट्स को ही शामिल होना था लेकिन नौकरी की लालच में आसपास के शहरों के युवा भी फर्जी कागजात बनवाकर सेना भर्ती कैम्प में पहुंच गए। माना जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े के पीछे पूरा गैंग है जो कानपुर के बाहर के युवाओं के लिए कानपुर क्षेत्र के डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी कागज फर्जी तरीके से बनवाकर उन्हें सेना भर्ती में आने का मौका दे रहा है। कानपुर से 20 हजार से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से सोमवार को 5800 युवा दौड़ में शामिल हुए। 5800 में से 1200 युवाओं ने दौड़ पास भी कर ली लेकिन,1100 युवाओं को आर्मी ने अपनी क्रॉस चेकिंग में बाहर कर दिया। इन युवाओं के पास से फर्जी निवास प्रमाण पत्र और अंक पत्र मिले। अलीगढ़ए बुलंदशहरए मथुराए आगरा से आए युवाओं ने फर्जी कागजात का सहारा लेकर नौकरी पाने की कोशिश की।
Latest News
कांग्रेस-पत्रकार प्रकरण : करन माहरा ने पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार,...
देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पुलिस लाईन देहरादून में घटी घटना के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह दोषी ठहराते...