नई दिल्ली: मोदी लहर में डूबा जनादेश दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी देखने को मिला और 272 में से 270 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा के खाते में दो तिहाई बहुमत आया है जबकि कांग्रेस और आप में खुलकर आरोप-प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं। अभी तक जो नतीजे सामने आये हैं, उसमें भाजपा को 182 सीटें, आम आदमी पार्टी को 46 और कांग्रेस को 30 सीटों पर बढ़त एवं जीत हासिल हो रही है। इन नतीजों के बाद एक ओर जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविन्द केजरीवाल के व्यवहार और नकारात्मकता का आरोप लगाते हुए टिप्पणी की हैं तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार एमसीडी के साथ मिलकर विकास कार्यो को अंजाम देगी।
I congratulate BJP on their victory in all 3 MCDs. My govt looks forward to working wid MCDs for the betterment of Delhi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2017
एमसीडी की तीनो निकायों में से दक्षिणी दिल्ली में 104 सीटों में से भाजपा ने 71, आप ने 15, कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं उत्तरी दिल्ली में अब तक सामने आए 104 सीटों के नतीजों में भाजपा को 65, आप को 20 और कांग्रेस को 15 सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में 63 सीटों में से, बीजेपी को 46 सीटें, जबकि आप को 11 और कांग्रेस ने अब तक 3 सीटों पर जीत दर्ज की है।
अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एमसीडी में भाजपा को 35.90, कांग्रेस को 20.77 और आप को 25.82 वोट प्राप्त हुए। वहीं उत्तरी एमसीडी में भाजपा को 35.50,, कांग्रेस को 21.15 और आप को 28.01 वोट प्राप्त हुए, जबकि पूर्वी एमसीडी में भाजपा को 38.77, कांग्रेस को 22.94 और आप को 23.47 वोट प्राप्त हुए। जबकि कुल वोटिंग 55 फीसदी के करीब हुई थी।
वहीं भाजपा को मिली बम्पर जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा पर भरोसा जताने के लिए दिल्लीवासियों का आभारी। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करता हूं, जिसने एमसीडी में जीत को संभव बनाया।
Grateful to the people of Delhi for the faith in BJP. I laud the hardwork of team @BJP4Delhi which made the resounding MCD win possible.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2017
अरविंद केजरीवाल के गुरु रहे अन्ना हजारे ने कहा, मेरे बताए हुए मार्ग पर नहीं चले केजरीवाल, इसलिए आज करारी हार हुई है। उनकी कथनी और करनी में अंतर आ गया है।