पीएम का केदारनाथ दौरा, तैयारी में जुटी सरकार

केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 मई को प्रस्तावित केदारनाथ यात्रा को लेकर राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कमान संभालते हुए केदारनाथ धाम में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री रावत, केदारनाथ में स्थापित किए गए चिकित्सा केंद्र में गए और वहां तैनात मेडिकल टीम से उपलब्ध दवाईयों व आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए बनाए आवसीय परिसरों का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पेयजल, बिजली, भोजन आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केदारनाथ में आए श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की और उनसे केदारनाथ में की गई व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं के प्रति संतोष प्रकट करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में आकर आलौकिक अनुभूति होती है। गौरतलब है कि 3 मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उपस्थित रहेंगे। इसके लिए दो दिप पूर्व से ही बाबा केदार की नगरी छावनी में तब्दील होनी शुरू हो गयी थी। मंदिर परिसर के चारों तरफ डबल बेरिकेंडिंग लगायी गयी है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र एसपीजी की टीम भी केदारनाथ पहुंच चुकी है और वायु सेना के अधिकारयिों ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुआयना किया था। इसके साथ ही शासन स्तर के कई अधिकारी भी केदारनाथ पहुंच चुके हैं। मंदिर के आस-पास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के 200 जवान भी तैनात किये गये हैं और आईजी, डीआईजी के साथ चार जिलांे के पुलिस अधिक्षक भी केदारनाथ में मौजूद हैं। ऐसे में सिर्फ उन लोगों की प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास जिला प्रशासन से जारी किया गया पास होगा। बाकी श्रद्धालु प्रधानमंत्री के जाने के बाद भगवान के दर्शन कर पायेंगे।