नए रिकॉर्ड कायम करती बाहुबली 2 ने कमाए 1000 करोड़

अपनी रिलीज के साथ ‘बाहुबली 2’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। कमाई के रोज नए रिकॉर्ड कायम करती इस फिल्म ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। खबरों की मानें तो फिल्म वर्ल्डवाइड 900 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है। इससे पहली कोई फिल्म ये कारनामा नहीं कर पाई है। सभी भाषाओं की बात की जाए तो फिल्म ने अपने पहले हफ्ते इंडिया में 534 करोड़ की कमाई की है। हिंदी में बाहुबली 2 ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। एक हफ्ते में दंगल  ने 197,54 करोड़ रुपये और सुल्तान ने 229,16 करोड़ की कमाए थे। वहीं बाहुबली 2 ने अपने पहले हफ्ते हिंदी भाषा में 247 करोड़ की कमाई की है। वहीं विदेश में फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 180 करोड़ कमा लिए हैं। बाहुबली 2 की कुल कमाई 925 करोड़ पहुंच गई है।