आईटी रेड के बाद लालू ने दिखाये ऐेसे तेवर की देखती रह गयी भाजपा

नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों के दिल्ली-एनसीआर में मौजूद 22 ठिकानों में छापेमारी की है। जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को नये एलाइंस साथी मुबारक हो, लालू डरने वाला नहीं है और जब तक सांस है फांसीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा। लालू प्रसाद यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि भाजपा में हिम्मत नहीं है कि लालू की आवाज दबा सके। लालू की आवाज दबायेंगे तो देश-भर में करोड़ों लालू खड़े हो जायेंगे। लालू गीदड़ भभकी से डरने वाला नही है। उन्होंने तंज करते हुए ये भी कहा कि पढ़े-लिखे अनपढ़ों कौन सी 22 जगह पर छापेमारी की है। भाजपा समर्थित मीडिया और सरकारी तोतों से लालू डरने वाला नहीं है। जदयू और राजद के गठबंधन पर भी लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ज़्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है और अभी समान विचारधारा के अन्य दलों को साथ में लाना है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह से शुरू हुई इस छापेमारी के बाद बेनामी संपत्ति को लेकर लालू पर शिकंजा कसने की कोशिश तेज हो गई है। इन ठिकानों में उनकी पार्टी के ही राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के घर पर भी छापेमारी हुई है। इसके अलावा उनकी बेटी मीसा और दामाद के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। आईटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जमीन सौदों में लालू और उनके परिवार से जुड़े लोगों और बिजनेसमैन की छानबीन की जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया में विभाग के 100 अधिकारियों की टीम शामिल है। सूत्रों के अनुसार आईटी विभाग को लालू की 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति होने का शक है।