कैबिनेट के फैसले : उत्तराखंड में नई आबकारी नीति को मंजूरी

देहरादून : शराब को लेकर आख़िरकार त्रिवेंद्र सरकार ने अपना रूख जाहिर कर दिया है और नई आबकारी नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है | नई आबकारी नीति के तहत 2 हजार 310 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और जिलाधिकारियों को इसका लक्ष्य निर्धारित करने के आदेश दिये गये हैं। इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में शराब की दुकानों का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। जिसके अनुसार दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ही शराब की बिक्री हो सकेगी। नई आबकारी नीति 1 जून से लागू हो जायेगी। यहीं नहीं सरकार ने नई डिस्टिलरी खुलने के भी आदेश दे दिये है। हालांकि विपक्ष ने सरकार के इस फैसले को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार शराब पर दोहरी नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरह शराब का कार्य मंडी समिति को दिया जाना चाहिए था, जिससे मंडी की स्थिति भी सुधर जाती।